पुरुषोत्तम सिंह

जूनियर हीरानंदानी यानी दर्शन हीरानंदानी के पास तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा का लोकसभा का लॉगइन आईडी पासवर्ड था तो सीनियर हीरानंदानी यानी निरंजन हीरानंदानी के पास मुंबई पुलिस का लॉगइन आईडी और पासवर्ड है. दर्शन जैसा चाहता था वैसा ही सवाल महुआ पूछती थी. इधर निरंजन हीरानंदानी जैसा चाहता है मुंबई पुलिस वैसा ही करती है.

निरंजन हीरानंदानी के पास मुंबई पुलिस का लॉगइन आईडी और पासवर्ड होने के बहुत से प्रमाण हैं. पर एक उदाहरण पढ़िए.

निरंजन हीरानंदानी

पवई में 30 अक्टूबर 2023 को मे. हाईलैंड बिल्डिंग की 19वीं मंजिल से गिरकर कारपेंटर हर्षित कुमार गुलाब चंद केसरी (21) की मौत हो गई. यह बिल्डिंग निरंजन हीरानंदानी ही बना रहा है. हर्षित गिरकर मरा, इसका मतलब सुरक्षा व्यवस्था ठीक से नहीं थी. पवई पुलिस ने खानापूर्ति के लिए ADR दर्ज कर लिया.

कहानी अब शुरू होती है. स्थानीय समाजसेवक पुरुषोत्तम सिंह ने 4 नवम्बर 2023 को आरटीआई के जरिए ADR की कॉपी मांगी तो पवई पुलिस ने कॉपी देने से इन्कार कर दिया. पुरुषोत्तम सिंह ने अपील कर दी. अपीलीय अधिकारी पुलिस उपायुक्त दत्ता नलावडे के निर्देश पर पवई पुलिस ने ADR की कॉपी दी. पवई पुलिस कितनी स्मार्ट और आधुनिक है इस बात से पता चलता है कि हर्षित के ADR की कॉपी देने की जगह उसने किसी दूसरे व्यक्ति के आत्महत्या की घटना की कॉपी दे दी.

पुरुषोत्तम सिंह के सक्रिय हो जाने के बाद पवई पुलिस ने मृतक हर्षित के मां-बाप का स्टेटमेंट डेढ़ माह बाद 18 दिसंबर 2023 को रिकॉर्ड किया.

पुरुषोत्तम सिंह का कहना है कि पवई पुलिस को चाहिए था कि सू मोटो लेकर बिल्डर, ठेकेदार और साइट सुपरवाइजर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करती. चूंकि मामला सीनियर हीरानंदानी का था तो नहीं किया. निरंजन हीरानंदानी मुंबई का बड़ा बिल्डर है.

पुरुषोत्तम सिंह ने 15 अप्रैल 2024 को पुलिस कमिश्नर, उप मुख्यमंत्री और लेबर कमिश्नर से घटना की शिकायत कर दी.

मुंबई पुलिस दो कारणों से निरंजन हीरानंदानी के खिलाफ एक्शन नहीं ले सकती. पहला कि पवई पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग ही निरंजन हीरानंदानी ने बना कर दी हुई है. दूसरा मुंबई पुलिस का विशेष पुलिस कमिश्नर देवेन भारती खुद अंडरवर्ल्ड सरगना है. देवेन भारती इसीलिए स्पेशल पुलिस कमिश्नर है. एक और पुलिस कमिश्नर है. उसका नाम विवेक फणसालकर है. एकदम निष्क्रिय. किसी काम का नहीं.

मुंबई पुलिस ने कुछ नहीं किया लेकिन लेबर कमिश्नर ने 2 मई 2024 को असिस्टेंट लेबर कमिश्नर वी. एस. हडके को आदेश दिया कि वे बिल्डिंग साइट की विजिट करें और रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करें.

5 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments